डायबिटीज एक ऐसी बीमारी बन चुकी है, जो अब उम्र नहीं देखती। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, इसका असर तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी रोजमर्रा की आदतों और खानपान में छोटे-छोटे बदलाव करें। बात जब खानपान की आती है, तो अक्सर लोग महंगे सप्लीमेंट या विदेशी सुपरफूड्स की ओर भागते हैं, लेकिन असली चमत्कार तो हमारी रसोई में ही छुपा है—और वो है नींबू। यह छोटा सा पीला फल स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ डायबिटीज में भी आपकी सेहत का बड़ा साथी बन सकता है।