आज के समय में मोटापा एक आम समस्या है। फिर चाहे वो महिला हो या पुरूष, पेट की लटकी हुई चर्बी न केवल फिजिकली परेशान करती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास पर भी असर डालती है। इससे कपड़ों की फिटिंग बिगड़ जाती है और मनपसंद ड्रेस पहनने में हिचकिचाहट होती है। पुरुषों के लिए टाइट शर्ट या टी-शर्ट पहनना असहज हो जाता है तो वहीं महिलाएं साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट में कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर पातीं। ऐसे में हर कोई अपने वजन घटाने करने के लिए कई सारे उपाय करते हैं फिर भी पेट की चर्बी कम होने का नाम नहीं लेती। ऐसे में दिन की शुरुआत अगर कुछ हेल्दी चीज से हो, तो न सिर्फ शरीर वजन घटाने करता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है।
यहां जानिए एक ऐसा आयुर्वेदिक नुस्खा जिसे आप एक महीने अगर लगातार अपना लेंगे तो इससे वेट लॉस होने लगेगा और आपके पेट की लटकी हुई चर्बी(Belly Fat) भी कम होने लगेगी।
कई लोग जिम जाकर पसीना बहाते हैं, डाइटिंग करते हैं लेकिन फिर भी पेट की चर्बी कम नहीं होती। ऐसे में आयुर्वेदिक उपाय एक असरदार विकल्प हो सकते हैं। खासकर लौंग, दालचीनी और जीरा का एक खास मिश्रण आपकी फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करने में मदद कर सकता है।
आयुर्वेद में लौंग, दालचीनी और जीरा को औषधीय मसाले माना गया है, जो शरीर की चर्बी को प्राकृतिक रूप से कम करने में मदद करते हैं। इनके सेवन से न सिर्फ पेट की चर्बी घटती है, बल्कि डाइजेशन भी सुधरता है, त्वचा निखरती है और जोड़ों की जकड़न से भी राहत मिलती है।
लौंग शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने का काम करती है। ये मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है और कब्ज जैसी परेशानियों से राहत दिलाती है। रोज इसके पानी का सेवन करने से पेट की सूजन और भारीपन भी कम होता है।
दालचीनी न सिर्फ पेट की चर्बी को तेजी से घटाती है, बल्कि पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाती है। यह बार-बार लगने वाली भूख को कंट्रोल करती है और ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में भी मदद करती है।
जीरा वेट लॉस के लिए बेहद असरदार माना गया है। इसमें मौजूद डिटॉक्स गुण शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं और फैट बर्निंग प्रोसेस को गति देते हैं। इसका नियमित सेवन भूख को नियंत्रित करता है जिससे ओवरईटिंग से बचा जा सकता है।
ऐसे बनाएं लौंग, दालचीनी और जीरा वाला फैट लॉस ड्रिंक
इस असरदार पेय को तैयार करने के लिए 25-25 ग्राम लौंग, दालचीनी और जीरा को बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें। रोज सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में एक चम्मच यह मिश्रण डालें और 4–5 मिनट उबालें। जब पानी हल्का गुनगुना हो जाए तो इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और सेवन करें। 30 दिनों तक लगातार इसका सेवन करने से शरीर में अंतर दिखने लगेगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।