भोजन में तीखापन लाने के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल भारतीय रसोई में सदियों से हो रहा है। हालांकि बहुत लोग इसके तीखेपन की वजह से इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। मिर्च के बिना कोई भी भारतीय भोजन अधूरा है। बहुत से लोगों को भोजन में लाल मिर्च का तड़का पसंद आता है। वहीं कुछ लोगों को कच्ची हरी मिर्च खाने की आदत होती है। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर मिर्च हमारे भोजन को स्वादिष्ट बनाती है। हरी मिर्च सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। इसमें कई ऐसे गुण होते हैं। जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
हरी मिर्च शरीर को ठंडा करने का काम भी करती है। यह दिमाग में मौजूद कूलिंस सेंटर को एक्टिवेट कर देती है। जिस से शरीर ठंडा महसूस करने लगता है। आप हरी मिर्च का सेवन सलाद के साथ कर सकते हैं। ध्यान रहे हरी मिर्च को ना पकाएं। इससे इसके फायदे खत्म हो जाते हैं।
डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है हरी मिर्च
डायबिटीज के मरीजों के लिए हरी मिर्च का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। नियमित रूप से दिन में एक मिर्च खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। बता दें कि, हरी मिर्च में पाया जाने वाला कैप्साइसिन एंटीडायबिटिक के तौर पर काम करता है। ऐसे में अगर डायबिटीज रोगी हरी मिर्च को अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो हाई ब्लड शुगर से बच सकते हैं। रात में 1 गिलास पानी में 2 हरी मिर्च काटकर डाल दें। सुबह ब्रश करने से पहले इस पानी का सेवन करें। इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा। बता दें कि हरी मिर्च में पानी की मात्रा ज्यादा और कैलोरी न के बराबर है। हरी मिर्च में बीटा कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और एंडोर्फिन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
हरी मिर्च से पाचन शक्ति में होता है सुधार
डाइट्री फाइबर से भरपूर हरी मिर्च बेहतर पाचन में मददगार है। मिर्च में विटामिन C की पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है। इसके साथ ही मिर्च खाने से मुंह में लार ज्यादा बनती है। जिसमें एंजाइम होते हैं। ये एंजाइम पाचन शक्ति को बढ़ाने का काम करते हैँ। अगर किसी को पाचन से जुड़ी शिकायत है तो हरी मिर्च का सेवन कर सकते हैं।
दिल के लिए फायदेमंद है हरी मिर्च
हरी मिर्च दिल के लिए काफी फायदेमंद है। यह बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने का काम करती है। इसके अलावा यह ब्लड क्लॉट बनने से रोकता है। आपको बता दें पूरी दुनिया में हाई कोलेस्ट्रॉल से ज्यादा मौते होती हैं।
हरी मिर्च के सेवन से स्किन में आएगी ग्लो
हरी मिर्च के सेवन से त्वचा हरदम जवां और ग्लोइंग नजर आएगी। इसमें विटामिन C भी पाया जाता है। विटामिन C हेल्दी स्किन और चमकती हुई त्वचा को बरकरार रखता है।
हरी मिर्च से बढ़ेगी इम्यूनिटी
अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो हरी मिर्च का सेवन कर सकते हैं। इससे इम्यूनिटी पावर बूस्ट होती है। बता दें कि, हरी मिर्च में बीटा कैरोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है। यह एक खास तरह का एंटीऑक्सीडेंट है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
डिस्क्लेमर – यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए एक्पर्ट्स से जरूर सलाह लें।