Credit Cards

Holi Skin Care Tips: होली खेलने के बाद स्किन और बालों का ऐसे करें देखभाल, ये रहे शानदार टिप्स

Holi Skin Care Tips: होली में रंग बिरंगे रंग देखना सबको अच्छा लगता है। होली के कई केमिकल युक्त रंग होते हैं। जिन्हें लगाने से दाग छुड़ाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ये त्वचा और बालों को खराब कर देते हैं। ऐसे में रंगों के इस त्योहार में त्वचा और बालों को सुरक्षित रखने के उपाय करना बेहद जरूरी है

अपडेटेड Mar 24, 2024 पर 6:32 AM
Story continues below Advertisement
Holi Tips: क्या भी सोच रहे हैं कि भांग के हैंगओवर से कैसे छुटकारा पाएं?

Holi Skin Care Tips: होली का इंतजार हर किसी को रहता है। आज (24 मार्च 2204) होलिका दहन है। रंगों के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को इतना रंग देते हैं कि कई बार चेहरे की पहचान करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में होली खेलने से पहले और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ताकि रंगों के इस त्योहार में आप अपनी स्किन और बालों की अच्छे से देखभाल कर सकें। बाजार में इन दिनों केमिकल युक्त रंगों की भरमार रहती है। ये देखने में चमकीले और अच्छे लगते हैं। लेकिन सेहत के लिए ये रंग किसी दुश्मन से कम नहीं है।

होली के दिन कभी-कभी धूप बहुत तेज होती है। ऐसे में त्चचा के लिए रंग ही नहीं, बल्कि धूप भी हानिकारक हो सकती है। वहीं अगर आपकी मित्र मंडली ने आप पर केमिकल वाले रंग लगा दिया है तो ये धूप के साथ मिलकर और भी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए रंग खेलने जाने से पहले स्किन को तैयार करना जरूरी है। अगर आप अपनी स्किन को पहले से तैयार (Prep) कर लेंगें को स्किन के खराब होने के चांस कम हो जाएंगे।

होली खेलने के बाद ऐसे छुड़ाएं रंग


होली के जिद्दी रंगों को चेहरे पर से हटाने के लिए नारियल तेल की मदद ले सकते हैं। स्किन या बालों जहां से आपको रंग छुड़ाना हैं। वहां नारियल तेल से मालिश करें। जिससे ये स्किन में समा जाए और रंग के दाग धीरे-धीरे निकलने लगेंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा भारी हाथ से चेहरे को न रगड़ें। माइल्ड क्लींजर से धोने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। वहीं अपनी त्वचा से रंग को हटाने के लिए केमिकल युक्त साबुन के बजाय हल्के हर्बल क्लींजर या दूध के साथ बेसन का उपयोग करें। इससे रंग आसानी से छूट सकते हैं। त्वचा में निखार भी आता है।

खीरा और एलोवेरा जेल

होली का रंग छुड़ाने के लिए खीरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना हैं। फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करना होगा। अब कॉटन की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है।

वहीं एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्किन और बालों में लगाएं। धीरे से मसाज करें। 20 से 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे भी होली के रंग को हटाने में मदद मिल सकती है।

Holi 2024: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, भांग से बज सकती है सेहत की बैंड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।