गर्मियों में जामुन न सिर्फ स्वाद से भरपूर होता है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी जादुई फल से कम नहीं। आयुर्वेद, यूनानी और चाइनीज चिकित्सा में इसे सेहत का रक्षक माना गया है। खासतौर पर जामुन की गुठलियां डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसमें मौजूद जम्बोलिन और जम्बोसिन तत्व ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और शरीर में इंसुलिन के स्तर को बढ़ाते हैं। जामुन सिर्फ डायबिटीज ही नहीं, बल्कि पाचन तंत्र को दुरुस्त करने, इम्युनिटी बढ़ाने और पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में भी कारगर होता है।