Get App

Jamun Seeds for Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान हैं जामुन की गुठलियां, जानें इनके चमत्कारी लाभ

Diabetes: आयुर्वेद ही नहीं, बल्कि यूनानी और चाइनीज चिकित्सा पद्धतियों में भी जामुन के स्वास्थ्य लाभों का उल्लेख मिलता है। क्या आपको पता है कि जामुन खाने के बाद बची गुठलियां, जिन्हें आमतौर पर फेंक दिया जाता है, डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हो सकती हैं? ये ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 7:40 AM
Jamun Seeds for Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान हैं जामुन की गुठलियां, जानें इनके चमत्कारी लाभ
Diabetes: जामुन में एस्ट्रीन्जेंट और एंटी-ड्यूरेटिक गुण होते हैं, जो बार-बार पेशाब आने की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।

गर्मियों में जामुन न सिर्फ स्वाद से भरपूर होता है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी जादुई फल से कम नहीं। आयुर्वेद, यूनानी और चाइनीज चिकित्सा में इसे सेहत का रक्षक माना गया है। खासतौर पर जामुन की गुठलियां डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसमें मौजूद जम्बोलिन और जम्बोसिन तत्व ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और शरीर में इंसुलिन के स्तर को बढ़ाते हैं। जामुन सिर्फ डायबिटीज ही नहीं, बल्कि पाचन तंत्र को दुरुस्त करने, इम्युनिटी बढ़ाने और पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में भी कारगर होता है।

इसकी गुठलियों को सुखाकर बनाया गया पाउडर ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद होता है। अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह सेहत का सुपरफूड साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके चमत्कारी फायदे और सेवन का सही तरीका।

जामुन की गुठली से कैसे कंट्रोल होगा ब्लड शुगर?

जामुन और इसकी गुठली में जोम्बोलिन और जम्बोसिन नामक तत्व होते हैं, जो खून में ब्लड शुगर की रिलीज को धीमा कर देते हैं। इससे शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ता है और डायबिटीज को नियंत्रण में रखा जा सकता है। नियमित सेवन से ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें