Credit Cards

Olive oil for Diabetes: डायबिटीज के लिए जैतून का तेल है रामबाण, डाइट में करें शामिल

Olive oil for Diabetes: जैतून का तेल डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसका इस्तेमाल हार्ट और कोलेस्ट्रॉल की समस्या से पीड़ित लोग भी कर सकते हैं। जैतून के फल को रेगुलर डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें विटामिन E और एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये डायबिटीज ही नहीं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को भी कम कर सकता है

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 7:20 AM
Story continues below Advertisement
Olive oil for Diabetes: जैतून के तेल में फाइबर, शुगर, कैलोरी और कार्ब्स बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है।

देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत रहती है। डायबिटीज के मरीजों को रिफाइंड ऑयल में बना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में नॉर्मल रिफाइंड ऑयल की जगह जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल (olive oil) का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर खाना जैतून के तेल में बनाया जाए तो इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जैतून के तेल में फाइबर, शुगर, कैलोरी और कार्ब्स बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है।

जब ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की बात हो तो जैतून को एक सुपरफूड का दर्जा दिया जाता है। जैतून वैसे तो दिखने में काफी छोटा नजर आता है, लेकिन अगर इसके फायदों पर नजर डालेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। इसमें विटामिन E और एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये डायबिटीज ही नहीं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को भी कम कर सकता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए अमृत है जैतून का तेल


ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में जैतून का तेल काफी मदद करता है। डायबिटीज के मरीज को जैतून के तेल में बना हुआ भोजन करना चाहिए। ऑलिव ऑयल में ओलियोप्रोपिन होता है जो जैतून का सबसे पावरफुर पॉलीफेनोल होता है। यह एक एंटीऑक्सिडेंट है जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इस तेल में पाया जाने वाला पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप जैतून के तेल (Olive Oil) डाइट में शामिल करते हैं तो आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा और टाइप 2 डाइबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है। बता दें कि ऑलिव ऑयल काफी लाइट और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। कई रिसर्च में ये पता चला है कि एंटीऑक्सिडेंट की वजह से इंसुलिन स्राव को बढ़ाने में मदद मिलती है। यानी जैतून का तेल डायबिटीज में बहुत फायदेमंद है।

जैतून का सेवन कैसे करें?

जैतून का सबसे ज्यादा इस्तेमाल तेल के तौर पर किया जाता है। इसकी वजह ये है कि ऐसे में इसे लंबे वक्त तक स्टोर कर सकते हैं। आप रेगुलर डाइट में ऑलिव ऑयल को शामिल कर सकते हैं।

जैतून के तेल के अन्य फायदे

1 - जैतून के तेल में खाना पका कर खाने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा काफी कम हो जाता है। जैतून के तेल में पॉलीफेनोल और मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है। जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।

2 - जैतून के तेल में विटामिन-E, विटामिन K, ओमेगा-3 और 6 फैटी एसिड, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट काफी होते हैं। इससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है और हार्ट के लिए भी फायदेमंद माना गया है।

3 - जैतून के तेल से रोजाना भोजन बना सकते हैं। इससे कैंसर का खतरा कम हो जाता है। इसमें कई ऐसे यौगिक पाए जाते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने का कम करते हैं।

4 - जैतून का तेल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट और पेट के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट काफी होता है। ऐसे में रोज जैतून का तेल इस्तेमाल करने से कब्ज में आराम मिलता है।

5 - जैतून के तेल से आंखों के पास हल्की-हल्की मालिश करने से भी काफी फायदा मिलता है। इससे थकान दूर हो जाती है और नींद भी अच्छी आएगी।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Diabetes Diet Tips: डायबिटीज के मरीजों का डिनर का सही समय क्या है? यहां जानिए पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।