Toothache Pain: दांत का दर्द भले ही छोटा लगे लेकिन जब ये दर्द अचानक शुरू होता है तो सुकून छीन लेता है। वैसे तो बाजार में दर्द की कई दवाएं हैं लेकिन अचानक दर्द शुरू हो जाए तो आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं। दांत दर्द से अगर आप परेशान हैं तो अदरक का एक छोटा टुकड़ा आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। किचन में इस्तेमाल होने वाले छोटे से अदरक में कमाल के औषधीय गुण भी कम नहीं हैं।
जब भी दांत दर्द हो तो आप अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा काटकर धीरे-धीरे चबा सकते हैं। इससे थोड़ी देर में आपको दर्द में राहत मिल जाएगा। अदरक में मौजूद प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल तत्व संक्रमण को कम करते हैं और सूजन पर भी असर डालते हैं।
हल्दी को आयुर्वेद में 'प्राकृतिक एंटीसेप्टिक' कहा गया है। इसमें मौजूद करक्यूमिन तत्व सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है। जब इसे सेंधा नमक के साथ मिलाकर सरसों या तिल के तेल में मिलाया जाता है, तो यह एक प्रभावी मंजन बन जाता है। यह मिश्रण न सिर्फ दर्द में राहत देता है, बल्कि मसूड़ों को मजबूत करता है और दांतों की चमक भी बढ़ाता है।
आधुनिक दौर में पुराने नुस्खों की वापसी
आज जब लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट से बचने लगे हैं तो ऐसे में ये पारंपरिक उपाय फिर से चर्चा में हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि हल्दी, नमक और तेल जैसे प्राकृतिक तत्व दांतों की देखभाल में सहायक हो सकते हैं, बशर्ते उनका सही तरीके से और नियमित उपयोग किया जाए।
वैसे ये उपाय सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन यदि दर्द लगातार बना रहे या सूजन बढ़ती जाए, तो डॉक्टर से परामर्श लेना ज़रूरी है। घरेलू नुस्खे शुरुआती राहत दे सकते हैं, लेकिन गंभीर समस्याओं में पेशेवर इलाज ही कारगर होता है।