Aadhaar Card: आधार कार्ड देश के हर नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर ही नहीं किया जाता है। बल्कि इसकी मदद से पैसे भी निकाल सकते हैं। BHIM यूजर्स आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके अन्य यूजर्स को पैसे भेज सकते हैं। कोविड-19 वायरस के बाद से भारत में डिजिटल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को काफी बढ़ावा दिया गया है। अब आप सिर्फ आधार नंबर के जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की मदद से आप डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।