Aadhaar Card Varification Update: देश में आधार कार्ड की जरूरत बैंक खाता खुलवाने से लेकर बैंक खाता खोलने के लिए पड़ती है। सभी सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। अब आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया निर्देश जारी किया है। नए निर्देश के मुताबिक आधार सर्टिफिकेशन से पहले सभी आधारधारकों की सहमति लेना जरूरी होगा। UIDAI ने इस पर रिक्वेस्ट करने वाली संस्थाओं के लिए अपने दिशा निर्देशों को और साफ तौर पर बताया है।
ऑनलाइन या ऑफलाइन सहमति लेना होगा जरूरी
UIDAI से अनुरोध करने वाली संस्थाओं (Requesting Entities REs) से कहा है कि आधार सर्टिफिकेशन करने से पहले आधार धारक की ऑनलाइन या ऑफलाइन सहमति लेना अब जरूरी होगा। बिना आधार सहमति के वह वैरिफाई नहीं कर पाएंगे। वैरिफिकेशन को लेकर उन्हें संस्थान को आश्वस्त करना होगा। ये सहमति वह ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी भी तरीके से ले सकते हैं।
यूआईडीएआई ने RE के लिए कही ये बात
UIDAI ने RE से कहा कि जो भी व्यक्ति डेटा के टाइप और आधार सर्टिफिकेशन के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कर रहा है, उसे उसकी जरूरत समझना जरूरी है। UIDAI ने साफ तौर पर कहा कि वैरिफिकेशन से पहले लोगों को पूरी बात बताकर इजाजत लेनी होगी। जब वैरिफिकेशन किया जाए तब सभी पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स साथ रखें जाएं।
धोखाधड़ी की शिकायत पर दें जानकारी
UIDAI ने कहा कि अगर RE को कहीं भी आधार कार्ड होल्डर के साथ जालसाजी या धोखाधड़ी की जानकारी मिलती है तो तुरंत इसकी जानकारी UIDAI को दें। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करें।