Aadhaar Update Process HOF: आधार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को लिए UIDAI एक खास सर्विस लेकर आया है। देश में काफी सारे लोग हैं जिनके नाम पर कोई एड्रेस प्रूफ नहीं होता लेकिन जब भी उन्हें अपने आधार में एड्रेस को अपडेट कराना होता है परेशानी होती है। ऐसे ही आधार यूजर्स को समस्या को समझते हुए UIDAI ने नया अपडेट किया है। आप अपने परिवार के मुखिया के जरिये (Head of Family - HOF) आधार में अपडेट करा सकते हैं। आपको बस आधार में अपडेशन के लए परिवार के मुखिया की इजाजत लेनी होगी। आधार की ये सर्विस ऐसे लोगों की मदद करेगी जिनके पास प्रूफ के लिए दूसरा कोई डॉक्यूमेंट नहीं होता। UIDAI ने इस अपडेट को लेकर 3 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।