आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अवध ओझा की कार के पहिये चोरी कर लिए गए हैं। अवध ओझा ने सोशल मीडिया के जरिये कार के पहियों के चोरी होने की खबर दी है। चोरों ने कार को ईंट पर खड़ी कर दी और पहिये लेकर चलते बने। उन्होंने बताया है कि ये घटना दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में हुई है। इस घटना को लेकर अवध ओझा ने नाराजगी जताई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।