ACB Raid in Telangana: तेलंगाना की नई सरकार का करप्शन के खिलाफ एक्शन जारी है। एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau – ACB भ्रष्टाचार निरोधक संस्था) ने 24 जनवरी 2024 को तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (Telangana State Real Estate Regulatory Authority - TSRERA) के सचिव और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Director of Hyderabad Metropolitan Development Authority - HMDA) के पूर्व निदेशक शिव बालकृष्ण (Shiva Balakrishna) के ठिकानों पर छापा मारा। ACB ने शिव बालकृष्ण के पास से कथित तौर पर आय से अधिक 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
ACB को शुरुआती जांच में पता चला है कि बालकृष्ण ने कथित तौर पर कई रियल एस्टेट कंपनियों को परमिट की सुविधा मुहैया कराई है। इसमें करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की है। ACB ने बालकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। आज (25 जनवरी 2024) उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
ACB की 14 टीमें छापेमारी में लगी हुई थीं। 24 जनवरी को दिनभर तलाशी जारी रही। आरोपी अफसर बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है। छापेमारी के दौरान अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं। अधिकारी के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं। ACB ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है। ACB ने बताया है कि वे बालकृष्ण से जुड़े अधिकारियों से भी पूछताछ करेंगे।
ACB के अधिकारियों को बालकृष्ण के पास से और ज्यादा पैसा और संपत्ति मिलने की उम्मीद है। उनके घर की तलाशी खत्म हो गई है, लेकिन चार जगहों पर जांच अभी भी जारी है।