रिकॉर्ड डिविडेंड के बाद अब रिजर्व बैंक ने एक और बिग बोल्ड फैसला लिया है। RBI ने ब्रिटेन से 100 टन से अधिक सोना देश में मंगवाया है। इस पर पूरा अपडेट बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि RBI का गोल्ड पर बोल्ड फैसला सामने आया है। सोने की बड़ी मात्रा अब देश के अंदर ही रखी जाएगी। विदेश में रखा सोना भारत लाया जाएगा। 100 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड से लाया गया है। जल्द ही बैंक ऑफ इंग्लैंड से 100 टन सोना और आएगा।