टेलीकॉम विभाग मोबाइल यूजर्स को बड़ी सौगात देने की योजना बना रहा है। मोबाइल यूजर्स की इस समय की बड़ी परेशानियों में अनचाहे कॉल्स हैं। इसके साथ मोबाइल से होने वाली धोखाधड़ी भी उनके लिए बड़ा सिरदर्द है। इसका शिकार होने के बाद शिकायत कहां करें या कैसे करे इसके लिए अलग परेशानी का सामाना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको अनचाही कॉल या साइबर फ्रॉड और मोबाइल खोने की शिकायत अलग-अलग जगह नहीं करने पड़ेगी। दूरसंचार विभाग इन सबके लिए एक सुपर ऐप की शुरुआत करने वाला है। टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही जगह पर होंगी।