Get App

टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही ऐप पर, यूजर्स के लिए नया Super App होगा लॉन्च

दूरसंचार विभाग इन सबके लिए एक सुपर ऐप की शुरुआत करने वाला है। टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही जगह पर होंगी। लोगों को अब अनचाही कॉल या साइबर फ्रॉड और मोबाइल खोने की शिकायत अलग-अलग जगह नहीं करने पड़ेगी। विदेशों से आ रही फ्रॉड और स्पूफ कॉल की शिकायत भी इस ऐप पर की जा सकेगी

Aseem Manchandaअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:17 PM
टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही ऐप पर, यूजर्स के लिए नया Super App होगा लॉन्च
यूजर्स गलत बिल की शिकायत भी कर सकेंगे। इस ऐप के जरिये आपके नाम पर कितने सिम है इसकी जांच कर सकेंगे

टेलीकॉम विभाग मोबाइल यूजर्स को बड़ी सौगात देने की योजना बना रहा है। मोबाइल यूजर्स की इस समय की बड़ी परेशानियों में अनचाहे कॉल्स हैं। इसके साथ मोबाइल से होने वाली धोखाधड़ी भी उनके लिए बड़ा सिरदर्द है। इसका शिकार होने के बाद शिकायत कहां करें या कैसे करे इसके लिए अलग परेशानी का सामाना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको अनचाही कॉल या साइबर फ्रॉड और मोबाइल खोने की शिकायत अलग-अलग जगह नहीं करने पड़ेगी। दूरसंचार विभाग इन सबके लिए एक सुपर ऐप की शुरुआत करने वाला है। टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही जगह पर होंगी।

इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि टेलीकॉम शिकायतों के लिए टेलीकॉम विभाग एक सुपर ऐप लेकर आ रहा है। दूरसंचार विभाग सुपर ऐप की शुरुआत करेगा। इससे टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सभी शिकायतें एक ही ऐप पर होंगी।

Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, United Spirits का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

उन्होंने आगे कहा कि नए साल में दूरसंचार विभाग ये सुपर ऐप लॉन्च करेगा। इस ऐप पर अनचाही कॉल्स, साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायतें दर्ज हो पाएंगी। इसी ऐप पर उपभोक्ता अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत भी कर सकेंगे। यहां तक कि WhatsApp, टेलीग्राम के जरिए होने वाले फ्रॉड की शिकायत भी इसी ऐप पर की जा सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें