Get App

पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता ने BLO को धमकाया, 97 साल के वोटर का SIR फॉर्म भरने को लेकर विवाद, हुआ गिरफ्तार

West Bengal: पुलिस ने आरोपी की पहचान जमीरुल इस्लाम मोल्ला के रूप में की है। मोल्ला को बशीरहाट के नजात क्षेत्र में सक्रिय TMC कार्यकर्ता है। मोल्ला को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसे सरकारी अधिकारी को धमकाने तथा उसे कर्तव्य निभाने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज कर बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:54 AM
पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता ने BLO को धमकाया, 97 साल के वोटर का SIR फॉर्म भरने को लेकर विवाद, हुआ गिरफ्तार
महतो ने बताया, 'फॉर्म में कुछ गलती थी, जिस पर मुझे फोन पर धमकी दी गई

West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के दौरान एक BLO को कथित तौर पर धमकाया गया है। दीपक महतो नामक इस BLO ने आरोप लगाया है कि 97 वर्षीय एक मतदाता का फॉर्म भरने को लेकर हुए विवाद के बाद, उन्हें एक 'पार्टी से जुड़े व्यक्ति' द्वारा गाली और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद वो डरे हुए है।

क्या है पूरा मामला?

बूथ-स्तरीय अधिकारी दीपक महतो के अनुसार, मतदाता के फॉर्म में कुछ गलती थी, जिसे उन्होंने इंगित किया। महतो ने बताया, 'फॉर्म में कुछ गलती थी, जिस पर मुझे फोन पर धमकी दी गई। धमकी देने वाला व्यक्ति पार्टी से था। मैंने अपने वरिष्ठों को सूचित कर दिया है। मुझे लगता है कि वह अपनी गलती समझेगा। मैं अब डर में हूं।'

पुलिस ने आरोपी की पहचान जमीरुल इस्लाम मोल्ला के रूप में की है। मोल्ला को बशीरहाट के नजात क्षेत्र में सक्रिय TMC कार्यकर्ता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोल्ला ने BLO को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी क्योंकि 97 वर्षीय मतदाता का नाम 2002 में जब पिछली बार SIR हुआ था तब बनी मतदाता सूची में उनका नाम गायब पाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें