Get App

प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा: रिपोर्ट

इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2021 पर 8:42 AM
प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा: रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सलाहकार अमरजीत सिन्हा (Ex-IAS Amarjeet Sinha quits) ने सोमवार के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यलय (PMO) में 17 महीने अपनी सेवा देने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन हिन्दुस्तान टाइम्स ने PMO के अधिकारियों से इसकी पुष्टि की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिन्हा का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर अधिकारियों की लिस्ट में नहीं था। सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के IAS अधिकारी हैं। पिछले साल फरवरी में उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था। इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

महंगाई की मार! 3 अगस्त से एक बार फिर महंगी हो जाएंगी Tata Motors की पैसेंजर गाड़ियां, जानिए डिटेल

सिन्हा फिलहाल सोशल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट संभाल रहे थे। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद, उन्हें प्रधानमंत्री के सलाहकार रूप में भास्कर खुल्बे के साथ नियुक्त किया गया था। इस साल PMO से यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है।

अमरजीत से पहले इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के अहम पदों पर रहे। वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें