Get App

Amarnath Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से, ये है अमरनाथ यात्रा का पूरा शेड्यूल

तीर्थयात्री पंजाब नेशनल बैंक के 316 ब्रांच, जम्मू-कश्मीर बैंक के 90 ब्रांच और Yes Bank के 40 ब्रांचों में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2021 पर 2:09 PM
Amarnath Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से, ये है अमरनाथ यात्रा का पूरा शेड्यूल

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने बताया कि तीर्थयात्री पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 316 ब्रांच, जम्मू-कश्मीर बैंक के 90 ब्रांच और यस बैंक (Yes Bank) के 40 ब्रांचों में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस साल 56 दिनों की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया कि इस यात्रा के लिए आवेदन पत्र और बैंक ब्रेंचेड की राज्यवार सूची श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर उपलब्ध है। इस बार यात्रा बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) दोनों रूटों से होगी। नीतीश्वर कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं को मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा।

जिन यात्रियों का मेडिकल सर्टिफिकेट 15 मार्च के बाद बना होगा केवल उसे ही वैलिड माना जाएगा। मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य हैं क्योंकि गुफा बहुत ऊंचाई पर स्थित है और यात्रा कठिन है। इस साल 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति साथ ही गर्भवती महिलाएं अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकेंगी।

नीतिश्वर कुमार ने कहा कि हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के इच्छुक यात्रियों को एडवांस में टिकट बुक कराने की जरूरत नहीं है। जब यात्रा शुरू होगी तब वे अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाकर टिकट ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दैरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड की बेवसाइट पर अमरानाथ यात्रा से जुड़े सभी डिटेल्स पोस्ट कर दिए गए हैं। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें