Amazon इंडिया की सबसे बड़ी सालाना सेल द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 की डेट चेंज हो गई है। इससे पहले Flipkart सेल की भी डेट को बदला जिसके बाद Amazon ने भी अपनी सेल डेट को बदल दिया। अब Amazon Great Indian Festival सेल अब 3 अक्टूबर से शुरू होगी और इससे एक दिन पहले यानी 2 अक्टूबर को यह प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होगी। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान Amazon करीब 1,000 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। साथ ही ग्रॉसरी, फैशन एंड ब्यूटी, स्मार्टफोन, लार्ड अप्लांयस, टीवी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सहति सभी कैटेगरी में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे।
