भगोड़ा कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) नशा करने वाले और पूर्व सैनिकों को टारगेट कर रहा था। चंडीगढ़ में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा करने के पीछे उसका मकसद ये था कि वो इन लोगों को साथ मिलाकर एक ऐसा गिरोह बनाना चाहता था, जिसे आगे चल कर आसानी से एक आतंकवादी संगठन (Terrorist outfit) में बदला जा सके।