Shark Tank India का दूसरा सीजन इन दिनों खासा चर्चा में है। लेकिन इस शो से भी ज्यादा चर्चा हो रही है इस शो के पहले सीजन के जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की। सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स शो पर अश्नीर को बुलाए जाने की डिमांड कर रहे हैं। बता दें कि पहले सीजन में अश्नीर ग्रोवर सबसे फेमस शार्क थे। यहां तक कि उन पर कई सारे मीम भी बनाए गए थे। पहले सीजन के समय से ही अश्नीर ग्रोवर के लग्जीरियस लाइफस्टाइल की भी खूब चर्चा हो रही है। भारत पे के कोफाउंडर अश्नीर ग्रोवर दिल्ली में बने काफी आलीशान घर में रहते हैं। यही नहीं उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी एक शानदार कलेक्शन है।
