Baba Siddique Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना और भारत भर में कई अन्य आपराधिक मामलों के सिलसिले में वांछित है। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा है। उसके बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। सिद्दीकी की हत्या की साजिश अनमोल ने रची।
