Get App

अनमोल बिश्नोई को US से भारत लाने की तैयारी, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में है तलाश

Baba Siddique Murder: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। आरोपी अनमोल के संपर्क में रहने के लिए कई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे

Akhileshअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 12:32 PM
अनमोल बिश्नोई को US से भारत लाने की तैयारी, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में है तलाश
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने रची थी

Baba Siddique Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना और भारत भर में कई अन्य आपराधिक मामलों के सिलसिले में वांछित है। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा है। उसके बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। सिद्दीकी की हत्या की साजिश अनमोल ने रची।

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हाल ही में NIA ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

अभी अमेरिका मैं है गैंगस्टर

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी एजेंसियों ने अनमोल के ठिकाने के बारे में मुंबई पुलिस को अलर्ट किया है। अनमोल के कनाडा या अमेरिका में छिपे होने का आशंका है। हिंदुस्तान टाइम्स को मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में अनमोल के अमेरिका में होने की पुष्टि की है। वह भारत में 17 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कुख्यात हत्या में शामिल होना भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें