मुंबई से करीब 50 किलोमीटेर दूर ठाणे जिला के बदलापुर में बवाल हो गया। गुस्साए लोग रेलवे ट्रैक पर उतार आए और पथराव कर दिया। नाबालिग लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ मंगलवार को गुस्साए लोगों ने बदलापुर में बंद का ऐलान कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद ये प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर उतर गई। बदलापुर स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों को भीड़ ने रोक दिया है।