Credit Cards

बैंक यूनियनों ने हफ्ते में 5 दिन काम के बदले, रोज आधा घंटा पहले बैंक खोलने का रखा प्रस्ताव

यूनियन की तरफ से लेटर के मुताबिक, बैंकों में काम का प्रस्तावित समय सुबह 9.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक रहेगा

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 10:51 PM
Story continues below Advertisement
पिछले साल LIC ने हफ्ते में 5 दिन काम का नियम लागू किया गया है

बैंक कर्मचारियों के यूनियनों ने हफ्ते में 5 दिन काम की पॉलिसी लागू कराने के लिए अब एक नया प्रस्ताव रखा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनियनों ने सरकार के सामने काम के घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को लिखे लेटर में ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन (AIBEA) ने इन प्रस्तावाओं की रखा है।

यूनियन का प्रस्ताव है कि रोजाना काम के घंटे को आधे घंटे बढ़ा दिया जाए और इसके बदले में हफ्ते में 5 दिन काम की पॉलिसी लागू कर दी जाए। यूनियन ने बैंकों में काम का समय आधा घंटा पहले शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। लाइवमिंट ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

यूनियन की तरफ से लेटर के मुताबिक, बैंकों में काम का प्रस्तावित समय सुबह 9.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक रहेगा, जो अभी तक सुबह 9:45 बजे से शाम 4:45 बजे है। लेटर में यह भी कहा गया है कि बैंकों में कैश ट्रांजैक्शन से जुड़े कार्यों को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे और गैर-कैश ट्रांजैक्शन से जुड़े कार्य दोपहर 2 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया जाए।


यह भी पढ़ें- Muhurat Picks: इस ऑटो स्टॉक ने 23 सालों में दिया 2,85,000% का छप्परफाड़ रिटर्न, दिवाली पर खरीदना हो सकता है शुभ

मिंट ने AIBEA के जनरल सेक्रेटरी, सीएच वेंकटाचलम के हवाले से बताया, "हम बैंकों में 5 दिन का कार्य दिवस लागू करने की मांग कर रहे हैं। पिछले साल LIC में इसे लागू किया गया है। इसलिए हमने फिर से यह मांग दोहराई है। IBA इस मामले में हमारा रुख जानना चाहता है कि हम 2 शनिवार को छुट्टी रहने से हुए काम के नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "अब हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि रोजाना काम के घंटे के आधे घंटा बढ़ाया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि आईबीए के साथ-साथ, सरकार और आरबीआई भी इससे सहमत होंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।