Bank Opening Time: देश भर में बदल गया बैंक खुलने का समय, सोमवार से खुलेंगे इस नए समय पर बैंक

Bank Opening Time: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे

अपडेटेड Apr 17, 2022 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
कल से बैंक खुलने के समय में बदलाव हो जाएगा। हालांकि बंद होने के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Bank Opening Time: बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब बैंक में ग्राहकों को एक घंटे अतिरिक्त समय मिलेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे। हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी।

कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द


RBI के मुताबिक, कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही UPI के जरिए बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रही है। RBI कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके ATMs से पैसे निकासी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

HDFC Bank FY22 के लिए डिविडेंड का 23 अप्रैल को करेगा ऐलान, यहां जानिए पूरी डिटेल

धोखाधड़ी में आएगी कमी

जानकारों का मानना है कि कार्डलेस कैश ट्रांजैक्शन में ATM पिन की जगह मोबाइल पिन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इससे ATM के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी समेत दूसरे कई तरह की धोखड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 17, 2022 3:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।