मिंट स्ट्रीट में जश्न का माहौल है क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) इस सप्ताह 90 वर्ष का हो गया है। RBI की यह यात्रा 1 अप्रैल, 1935 को तत्कालीन ब्रिटिश भारत के केंद्रीय बैंक के रूप में हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिशों पर शुरू हुई थी। इस सिफारिश में तीन स्पष्ट आदेश थे: बैंक नोटों के मुद्दे को रेग्युलेट करना, मौद्रिक स्थिरता हासिल करने के नजरिए से रिजर्व बनाए रखना और देश की ऋण और मुद्रा प्रणाली का देश के हित में संचालित करना।
