PM Modi UAE Visit Live: पीएम मोदी ने दुबई में 'भारत मार्ट' का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी) को दुबई में भंडारण सुविधा 'भारत मार्ट (Bharat Mart)' का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने भारत और UAE के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की उपस्थिति में बुधवार को दुबई में वेयरहाउसिंग सुविधा 'भारत मार्ट' का शुभारंभ किया। यह सुविधा 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।
भारत मार्ट की अवधारणा को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। यह चीन के 'ड्रैगन मार्ट (Dragon Mart)' को टक्कर देगा। इससे पहले पीएम मोदी ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट 2024 (World Governments Summit) को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुबई वैश्विक अर्थव्यवस्था, कमर्शियल और टेक्नोलॉजी का केंद्र बन रहा है।