Get App

Punjab: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग में 4 लोगों की मौत, इलाके को किया गया सील

Punjab: फिलहाल, यह फायरिंग किसने की इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना जल्द ही इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी डिटेल्स जानकारी देगी। पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया है कि यह कोई आतंकी वारदात नहीं है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 10:27 AM
Punjab: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग में 4 लोगों की मौत, इलाके को किया गया सील
Bathinda Military Station: सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दिया है

पंजाब के बठिंडा के आर्मी कैंट (Bathinda Military Station in Punjab) में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, पूरे कैंट को सील कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना बुधवार तड़के चार बजकर 35 मिनट पर घटी।

फिलहाल, यह फायरिंग किसने की इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना जल्द ही इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी डिटेल्स जानकारी देगी। पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया है कि यह कोई आतंकी वारदात नहीं है।

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज (बुधवार) तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

लोगों के आर्मी कैंट के भीतर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मिलिट्री स्टेशन में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें