कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 28 साल के डांस टीचर ने कथित तौर अपनी 23 वर्षीय पूर्व प्रेमिका के साथ एक साल तक रेप किया। आरोपी ने महिला के अंतरंग वीडियो और तस्वीरें से उसे ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कोडिगेहल्ली पुलिस (Kodigehalli police) ने रविवार को निजी स्कूल के डांस मास्टर एंडी जॉर्ज और उसके दो दोस्तों 28 वर्षीय संतोष और 30 वर्षीय शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।