Bengaluru Prison Radicalisation Case: बेंगलुरु में जेल में बंद कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency –NIA) ने आज (5 मार्च 2024) तड़के 7 राज्यों में एक साथ छापा मारा। NIA की ओर से 17 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। आतंकी साजिश में शामिल संदिग्धों से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाकर आज बेंगलुरु, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में छापेमारी शुरू की गई है। यह ऑपरेशन बेंगलुरु लश्कर-ए-तैयबा (Bengaluru Lashkar-e-Taiba - LeT) जेल में कट्टरपंथ और 'फिदायीन' हमले की साजिश से यह मामला जुड़ा हुआ है।