Bharat Bandh: 21 अगस्त को किसने किया भारत बंद का ऐलान, क्या है कारण और क्या रहेगा खुला और बंद? जानें सभी सवालों के जवाब

Bharat Bandh Tomorrow: कैसी भी अशांति की आशंका के बीच, अधिकारियों ने देश भर में व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पब्लिक सेफ्टी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठकें की हैं। बंद से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को कुछ एक परेशानियां से दो-चार होना पड़ सकता है। इसलिए रुकावटों से निपटने के लिए घर से निकलने से पहले लोकल न्यूज और आधिकारिक चैनलों के जरिए जानकारी लेते रहें

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
Bharat Bandh: 21 अगस्त को किसने किया भारत बंद का ऐलान, क्या है कारण और क्या रहेगा खुला और बंद? जानें सभी सवालों के जवाब

अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने राष्ट्रव्यापी विरोध के रूप में 21 अगस्त, 2024 को भारत बंद का आह्वान किया है। इस फैसले में राज्यों को इन ग्रुप के भीतर सब-कैटेगरी बनाने का निर्देश दिया गया, जिसने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। शीर्ष अदालत ने सब-कैटेगरी बनाने के लिए कहते हुए कहा, "जिन्हें असल में इसकी जरूरत है, उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।" भारत बंद का शुरुआती मकसद इस फैसले को चुनौती देना और आरक्षण सिस्टम की अखंडता का बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए इसे उलटने की मांग करना है।

क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

SC/ST आरक्षण के भीतर सब-कैटेगरी की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से काफी अशांति पैदा हुई है। अदालत ने फैसला सुनाया कि राज्य SC/ST के सब-कैटेगरी के लिए आरक्षण को प्राथमिकता दे सकते हैं, जो ज्यादा वंचित हैं।


शीर्ष अदालत ने कहा, "जिन्हें असल में इसकी जरूरत है, उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।" इस निर्णय का कड़ा विरोध हुआ है, कई लोगों का तर्क है कि यह समग्र रूप से SC/ST समुदायों के लिए अपेक्षित लाभों को कम कर सकता है।

क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

रुकावटों के बावजूद, जरूरी सेवाएं चालू रहने की उम्मीद है। ऐसी आशंका है कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और प्राइवेट ऑफिस पर कुछ हद तक शायद भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है, लेकिन एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सर्विस जारी रहेंगी।

बंद से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को कुछ एक परेशानियां से दो-चार होना पड़ सकता है। इसलिए रुकावटों से निपटने के लिए घर से निकलने से पहले लोकल न्यूज और आधिकारिक चैनलों के जरिए जानकारी लेते रहें।

- न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी दफ्तर, स्कूल, बैंक और कॉलेज खुले रहेंगे।

- एम्बुलेंस सर्विस, इमरजेंसी, अस्पताल और मेडिकल सर्विस जारी रहेंगी।

- फार्मेसी भी खुली रहेंगी।

- पुलिस सर्विस भी एक्टिव रहेगी।

जगह-जगह होंगे सुरक्षा के इंतजाम

कैसी भी अशांति की आशंका के बीच, अधिकारियों ने देश भर में बड़े लेवल पर सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पब्लिक सेफ्टी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की हैं।

न्यूज रिपोर्ट की मानें, तो डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और सीनियर पुलिस अधिकारियों को बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

संवेदनशील इलाका माने जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हिंसा की किसी भी घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को राजस्थान के सभी जिलों में तैनाती बढ़ाने के लिए कहा गया है।

भारत बंद का कौन-कौन कर रहा समर्थन?

भारत बंद (Bharat Bandh) को देश भर के अलग-अलग सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से समर्थन मिला है। राजस्थान में SC/ST ग्रुप खासतौर से मुखर रहे हैं। इसलिए उनकी ज्यादा भागीदारी होने की उम्मीद है। विरोध को उन राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिला है, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लंबे समय के असर पर चिंता जताई है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Aug 20, 2024 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।