Bihar Bridge Collapse: हरियाणा की एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Constructions) कंपनी ने खगड़िया-भागलपुर पुल (Khagaria-Bhagalpur bridge) बनाया था। कंपनी गंगा नदी पर 1,710 करोड़ रुपए का चार लेन निर्माणधीन सड़क पुल प्रोजेक्ट गिरने के बाद बिहार सरकार की जांच के दायरे में है। 14 महीने में ये दूसरी बार है, जब कंपनी राज्य सरकार की जांच में फंसी है। ये पुल भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और खगड़िया जिले के अगुवानी घाट को जोड़ता है। जनता के आक्रोश के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने सोमवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस दिया, जबकि सड़क निर्माण विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया।