Get App

Jim Rogers: निवेश गुरु जिम रोजर्स ने कहा-इंडियन मार्केट्स 15-20% गिर जाएं तो मैं और इनवेस्ट करूंगा

Jim Rogers: रोजर्स ने कहा कि आज चीजें काफी मुश्किल दिख रही हैं। यही वजह है कि मैंने अपने करीब सभी स्टॉक्स बेच दिए हैं। कई स्टॉक मार्केट्स ऑल-टाइम हाई बना रहे हैं। मेरा मानना है कि जब सभी लोग खुश दिख रहे हों तो किसी को सवाल पूछना चाहिए

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:13 PM
Jim Rogers: निवेश गुरु जिम रोजर्स ने कहा-इंडियन मार्केट्स 15-20% गिर जाएं तो मैं और इनवेस्ट करूंगा
जिम रोजर्स ने कहा कि अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स 2009 से ही चढ़ रहे हैं और यह 2025 है। पहले कभी हमने इतने लंबे समय तक तेजी नहीं देखी है।

आज इंडिया में इनवेस्टर्स को यह समझ नहीं आ रहा कि उसे कहां निवेश करना चाहिए। स्टॉक मार्केट्स चार कदम आगे बढ़ने के बाद तीन कदम पीछे हो जाता है। उधर, गोल्ड ने बीते 2-3 सालों में इनवेस्टर्स को मालामाल किया है। अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। चीन के स्टॉक मार्केट्स ने भी अच्छी तेजी दिखाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सवाल है कि स्टॉक इनवेस्टर्स के लिए आने वाला समय कैसा रहेगा? मनीकंट्रोल ने यह सवाल निवेश गुरु जिम रोजर्स से पूछा। रोजर्स को एसेट्स क्लास का दशकों का अनुभव है।

हर चीज की कीमत बढ़ रही हो तो सावधानी बरतना जरूरी है

Jim Rogers ने कहा कि आज चीजें काफी मुश्किल दिख रही हैं। यही वजह है कि मैंने अपने करीब सभी स्टॉक्स बेच दिए हैं। कई स्टॉक मार्केट्स ऑल-टाइम हाई बना रहे हैं। मेरा मानना है कि जब सभी लोग खुश दिख रहे हों तो किसी को सवाल पूछना चाहिए। हालांकि, मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मार्केट क्रैश करने जा रहा है। मेरा मतलब सिर्फ यह है कि हर चीज की कीमत ऊपर जा रही है। आम तौर पर ऐसे में सावधानी बरतरना चाहिए।

अभी सोने की जगह चांदी में निवेश करने में ज्यादा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें