Bihar News : चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर देती हैं। इसे ही राजनीतिक भाषा में फ्रीबीज या रेवड़ी कल्चर कहा जाता है। देश में अक्सर देखा गया है कि चुनाव आते ही केंद्र से लेकर राज्य सरकारें, फ्रीबीज का एलान करती हैं। वहीं हाल ही में बिहार सरकार ने ऐसा ही कुछ ऐलान किया है। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को साल की शुरुआत में ही नीतीश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब राज्य में 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी। इससे राज्य के 2.7 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। बिहार सरकार के इस फैसले को लोग चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं।