प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की सरकार बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने (Birbhum killings) के मामले में अपराधियों को जरूर सजा दिलवाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में राज्य सरकार को जो भी मदद चाहिए, केंद्र सरकार उसे मुहैया कराएगी।
बीरभूम जिले के रामपुरहट कस्बे के बोगतुई गांव में मंगलवार को कथित तौर पर कुछ मकानों में आग लगा दी गई, जिसमें आठ लोगों की जल कर मौत हो गई।
PM मोदी ने कहा, "मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को ज़रूर सजा दिलवाएगी।"
उन्होंने कहा, "मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें।" मोदी ने आगे कहा, "केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी।"
CM ममता बनर्जी कल घटनास्थल का करेंगी दौरा
श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल गुरुवार को बीरभूम जिले का दौरा करेंगी। घटना पर ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, "सरकार हमारी है हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी की मृत्यु हो। रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्पूर्ण है, घटना के बाद हमने तुरंत OC, SDPO को बर्ख़ास्त किया। मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल कई बड़े अधिकारियों को कहते हैं कि आप (प्रशासन से जुड़े लोग पर) छापेमारी करें। बीजेपी, वामपंथी और कांग्रेस याद रखें बंगाल को तबाह करना आसान नहीं है। मैं बीजेपी और CPM जैसी साजिश करने वाली पार्टी नहीं हूं।"
टीएमसी नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा
यह हिंसा बोगतुई ग्राम पंचायत के उप प्रधान और टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद हुई है। रामपुरहाट शहर के बाहरी हिस्से में स्थित बोगतुई गांव के करीब 10 घरों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगी दी। उन्होंने घरों में सो रहे लोगों पर बम भी फेंके। इसमें दो बच्चों समेत आठ लोगों की जलने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री ममता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है।