BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में 15वें BRICS सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे करीबी सहयोग को और व्यापक बनाने के लिए ये सुझाव कारगर हो सकते हैं। इस बीच ग्रुप फोटो के पहले मंच पर पी एम मोदी को देश का तिरंगा झंडा गिरा हुआ दिखा। जिसे पीएम मोदी ने सम्मान पूर्वक उठाकर उसे अपनी जेब में रख लिया।
मंच पर अन्य देशों के झंडों को भी रखा गया था। इसका मकसद सभी नेताओं को उनकी तय जगह बताना था। लेकिन पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और अपनी जेब में रख लिया। उन्हें देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी अपने देश के झंडे को जमीन से उठा लिया।
पीएम मोदी ने जमीन से उठाया तिरंगा
ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर जा रहे थे। पीएम मोदी की नजर सामने मंच पर गिरे भारतीय झंडे पर पड़ी। पीएम मोदी ने तुरंत तिरंगे को उठा के अपनी जेब में रख लिया। पीएम मोदी को ऐसा करते देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने भी झंडे को उठाया। अब पीएम मोदी का ये देशप्रेम जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ फोटो खिंचाई।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को पीएम ने किया संबोधित
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जोहान्सबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए खुशी की बात है। इस शहर का भारतीयों और भारतीय इतिहास से गहरा और पुराना रिश्ता है। यहां से कुछ दूरी पर है टॉलस्टॉय फार्म स्थित है। जिसका निर्माण 110 साल पहले महात्मा गांधी ने करवाया था।
दक्षिण अफ्रीका से पीएम मोदी ग्रीस के लिए होंगे रवाना
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वां ब्रिक्स सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक चलेगा। पीएम यहां ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुखों के साथ अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय चुनौतियों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ग्रीस की यात्रा पर रवाना होंगे।