UCO Bank IMPS Scam: CBI ने राजस्थान, महाराष्ट्र की 67 जगहों पर ली तलाशी, क्या-क्या हुआ जब्त

UCO Bank IMPS Scam: मामला पिछले साल 10 नवंबर से 13 नवंबर के बीच का है, जब 7 प्राइवेट बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों की ओर से किए गए IMPS ट्रांजेक्शंस गलती से यूको बैंक खाताधारकों के खातों में शो होने लगे थे। इस दौरान 820 करोड़ रुपये यूको बैंक खातों में क्रेडिट होना शो हो रहा था, जबकि वास्तव में ओ​रिजिनेटिंग बैंकों से पैसे डेबिट नहीं हुए थे

अपडेटेड Mar 07, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
तलाशी के दौरान 30 संदिग्धों को भी मौके पर पाया गया और उनकी जांच की गई।

UCO Bank IMPS Scam: CBI ने यूको बैंक में 820 करोड़ रुपये के आईएमपीएस घोटाले के सिलसिले में राजस्थान और महाराष्ट्र के 7 शहरों में 67 स्थानों पर तलाशी ली है। यह मामला पिछले साल 10 नवंबर से 13 नवंबर के बीच बैंक में हुए 8,53,049 से अधिक IMPS (इमीडिएट पेमेंट सिस्टम) ट्रांजेक्शंस से जुड़ा है। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि 7 प्राइवेट बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों की ओर से किए गए IMPS इनवर्ड ट्रांजेक्शंस गलती से 41,000 से अधिक यूको बैंक खाताधारकों के खातों में शो होने लगे थे। इसके चलते 820 करोड़ रुपये यूको बैंक खातों में क्रेडिट होना शो होने लगे, जबकि वास्तव में ओ​रिजिनेटिंग बैंकों से पैसे डेबिट नहीं हुए थे।

हालांकि गलत क्रेडिट का पता लगते ही UCO Bank ने रिसीवर ग्राहकों के खातों को ब्लॉक कर दिया और 820 करोड़ रुपये में से 649 करोड़ रुपये की वसूली करने में सक्षम रहा, जो कि क्रेडिट हुए कुल अमाउंट का लगभग 79 प्रतिशत है।

किन लोगों के यहां सर्च


अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को राजस्थान और महाराष्ट्र में तलाशी उन लोगों पर केंद्रित थी, जिन्हें खातों में गलती से पैसे मिले थे और बैंक को वापस करने के बजाय उन्होंने इसे अकाउंट से निकाल लिया। यह इस मामले में सर्च का दूसरा दौर है। प्रवक्ता ने कहा, "इससे पहले दिसंबर 2023 में, कोलकाता और मैंगलोर में निजी व्यक्तियों और यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।"

क्या-क्या हुआ जब्त

राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागौर, बाड़मेर, फलोदी और महाराष्ट्र के पुणे सहित कई शहरों में की गई कार्रवाई में 40 टीमों में राजस्थान पुलिस के 120 पुलिसकर्मियों सहित 330 से अधिक पुलिसकर्मी और 80 स्वतंत्र गवाह शामिल थे। इन ऑपरेशनों के दौरान, यूको बैंक और आईडीएफसी बैंक से जुड़े लगभग 130 आपत्तिजनक दस्तावेज, 43 डिजिटल डिवाइस (40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क और 1 इंटरनेट डोंगल सहित) फोरेंसिक विश्लेषण के लिए जब्त किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा 30 संदिग्धों को भी मौके पर पाया गया और उनकी जांच की गई।

Tata Motors फिर से बढ़ाने जा रही गाड़ियों के दाम, शेयर 3% चढ़ा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 07, 2024 4:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।