देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron India) को लेकर सरकार अब सख्त हो रही है। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को फिर से स्पेशल गाइडलाइंस जारी किया है। केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से सुधार लाने निर्देश दिया है।