Get App

पिता संग अयोध्या पहुंचीं बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

Saina Nehwal News: बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल रविवार (14 सितंबर) को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की पावन नगरी में दर्शन पूजन कर भावुक हो गईं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। रामलला के दर्शन के बाद साइना के चेहरे पर श्रद्धा और भावुकता साफ झलक रही थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 11:23 PM
पिता संग अयोध्या पहुंचीं बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन
Saina Nehwal News: साइन ने कहा कि यह अनुभव मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय रहेगा

Saina Nehwal News: स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल रविवार (14 सितंबर) को भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंची। इस दौरान ओलिंपियन शटलर ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। फिर उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन की प्रख्यात खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ अयोध्या पहुंची। मंदिर में उन्होंने करीब 45 मिनट का समय बिताया। सायना दूसरी बार अयोध्या पहुंची हैं।

साइना श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की पावन नगरी में दर्शन पूजन कर भावुक हो गईं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगारामलला के दर्शन के बाद साइना के चेहरे पर श्रद्धा और भावुकता साफ झलक रही थी।

रामलला के दर्शन के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार हनुमानगढ़ी पहुंची, जहां उन्होंने श्री हनुमंत लला का पूजन किया। वहां वह करीब 15 मिनट तक रहीं। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास से आशीर्वाद लिया। उन्होंने अध्यात्म पर भी चर्चा की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें