Credit Cards

दिल्ली-NCR में यहां खरीदे सस्ता फर्नीचर, अपनी पंसद से बनवाने का भी है ऑप्शन, आधी कीमत में मिलेगा सब

Furniture Market: घर का फर्नीचर सजाने से ज्यादा कंफर्ट का काम करता है। किसी भी घर का फर्नीचर उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताता है। ज्यादातर लोग घर के लिए ऐसा फर्नीचर चाहते हैं जो सस्ता होने के साथ टिकाऊ भी हो, जो सालों साल चल सके

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
खास बात ये भी है कि इन मार्केट में अपनी पसंद से फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।

Furniture Market: घर का फर्नीचर सजाने से ज्यादा कंफर्ट का काम करता है। किसी भी घर का फर्नीचर उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताता है। ज्यादातर लोग घर के लिए ऐसा फर्नीचर चाहते हैं जो सस्ता होने के साथ टिकाऊ भी हो, जो सालों साल चल सके। अगर आप भी घर के लिए खूबसूरत फर्नीचर खरीदने या बनवाने के लिए मार्केट तलाश रहे हैं, तो दिल्ली की ये मार्केट आपकी मदद कर सकती है। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी मार्केट हैं जहां आप घर के लिए सही दाम में टिकाऊ फर्नीचर खरीद सकते हैं। खास बात ये भी है कि इन मार्केट में अपनी पसंद से फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।

कीर्ति नगर मार्केट, दिल्ली

कीर्ति नगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां 2,000 से अधिक फर्नीचर दुकानें हैं। यहां आपको घर के किसी भी कमरे के लिए फर्नीचर से लेकर घर और ऑफिस के लिए फर्नीचर आसानी से मिल जाएगा। यहां कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे-बड़े सोफे, पढ़ने के लिए टेबल-चेयर, डाइनिंग टेबल, साइड टेबल, एंटरटेनमेंट यूनिट सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहां महंगा फर्नीचर भी रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम दाम में मिल जाएगा। यहां


कैसे जाएं – यहां आप मेट्रो से जा सकते हैं। आप कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से रिक्शा या ऑटो कर सकते हैं। इस मार्केट में जाने के लिए आप अपनी गाड़ी भी लेकर जा सकते हैं। यहां आप अपनी पसंद का फर्नीचर ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं।

कीमत – 500 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक

पंचकुईयां मार्केट, दिल्ली

दिल्ली की पंचकुईयां मार्केट फर्नीचर की होलसेल मार्केट है। यहां आपको कमरे के लिए बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, टेबल-चेयर, कॉर्नर टेबल, चेयर सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर की करीब 1,000 से अधिक दुकाने हैं। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहा फर्नीचर रिटेल मार्केट और फर्नीचर शोरूम की तुलना में लगभग आधे दाम में मिलता है।

कैसे जाएं - इस मार्केट में जाने के लिए मेट्रो से जाना बेहतर होगा क्योंकि यहां पार्किंग मिलने में थोड़ी परेशानी होती है। आप पंचकुईयां मेट्रो स्टेशन पर उतर कर पहुंच जाएंगे। यहां आप फर्नीचर अपनी पसंद से ऑर्डर पर भी बनवा सकते हैं।

कीमत – 1,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक

बन्जारा मार्केट, गुरुग्राम, हरियाणा

गुरुग्राम के लोगों के बीच बन्जारा फर्नीचर मार्केट काफी फेमस है। यहां आपको बच्चों के कमरे के लिए नए फर्नीचर से लेकर पुराना फर्नीचर मिल जाएगा। यहां सोफा, बेड, टेबल चेयर सेट सही रेट में मिल जाएंगे। यहां पुराना विंटेज टाइप फर्नीचर अच्छा मिलता है।

कैसे जाएं – मेट्रो से सेक्टर -54 उतरकर पैदल जा सकते हैं।

कीमत - 50 रुपए से शुरु होकर 15,000 रुपए तक

अमर कॉलोनी 

लाजपत नगर फेस 4 में अमर कॉलोनी बाजार में भी एंटीक फर्नीचर मिलता है। यहां  आपको पुराने स्टाइल वाली आर्मचेयर, बुकशेल्फ़, वॉल डिवाइडर आदि मिल जाएंगे। ये आपके बजट पर बहुत ज्यादा महंगा नहीं रहने वाला है।

कैसे जाएं – यहां मेट्रो और अपनी कार दोनों से जाया जा सकता है।

कीमत - 1,000 रुपये से शुरू

जेल रोड मार्केट

जेल रोड मार्केट वेस्ट दिल्ली की बड़ी फर्नीचर मार्केट में से एक है। यहां एक लाइन में ही दोनाों तरफ दुकानें हैं। यहां आपको घर के लिए सभी तरह का फर्नीचर मिल जाएगा। यहां आपक फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।

कैसे जाएं – यहां अपनी कार या ऑटो दोनों से जा सकते हैं।

कीमत - 2,000 रुपये से शुरू

कंटेनर कॉर्पोरेशन में हिस्सा बेचने के लिए जल्द जारी हो सकती है EOI-सूत्र

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।