CISCE Date Sheet 2023: जारी हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट, 13 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

ISC & ICSE Date Sheet 2023 Released: सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है

अपडेटेड Dec 02, 2022 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
आईएससी की 12वीं के एग्जाम 13 फरवरी और 10वीं के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होंगे।

ISC & ICSE Date Sheet 2023 Released: सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उनके एग्जाम की डेटशीट आ गई है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) परीक्षा 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जो भी कैंडीडेट आईएससी और सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। आईएससी की 12वीं के एग्जाम 13 फरवरी और 10वीं के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होंगे।

यहां देख सकते हैं डेटशीट

डेटशीट का पूरा शेड्यूल जानने के लिए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जा सकते हैं। आईसीएसई के दसवीं के पेपर 27 फरवरी से 29 मार्च तक होंगे। आईएससी 12वीं के एग्जाम 13 फरवरी से 31 मार्च तक चलेंगे। बोर्ड के बाद अब स्कूलों में भी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।


बोर्ड ने एग्जाम के लिए जारी किये दिशानिर्देश

बोर्ड ने डेट शीट के साथ ही परीक्षा को लेकर कुछ नियम भी जारी किये हैं। इसके लिए स्कूलों में बकायदा नोटिस भी जारी किया है। स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन हॉल में परीक्षा से पांच मिनट पहले बैठ जाना होगा। यानी आपको एग्जाम सीट पर एक तरह से 15 मिनट पहले बैठना होगा क्योंकि आपको आंसर शीट पर अपनी डिटेल देनी होगी। लेट होने पर एग्जामिनर को बताना होगा। आधे घंटे से ज्यादा लेट होने पर एग्जाम में नहीं बैठ सकते। ये सिर्फ स्पेशल केस में ही आपको इजाजत दी जाएगी। आप पेपर्स से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट के जरिये ले सकते हैं।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।