Credit Cards

कोरोना के कई साइड इफ्केट, मोबाइल गेमिंग के चक्कर में फंस गए बच्चे!

कोरोना के चलते बच्चे घरों में बंद हो कर रह गए हैं। पढ़ाई के लिए मिले मोबाइल पर अब गेमिंग भी चलती है.

अपडेटेड Sep 03, 2021 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement

कोरोना के कई साइड इफ्केट हैं। कुछ मेडिकल तो कुछ दूसरे। उनमें से एक है मोबाइल गेमिंग। जी हां कोरोना के चलते बच्चे घरों में बंद हो कर रह गए हैं। पढ़ाई के लिए मिले मोबाइल पर अब गेमिंग भी चलती है, और ये धीरे धीरे लत में बदल गई है। इस हद तक की बच्चे लत में पड़ कर हजारों रुपए उड़ा रहे हैं और इससे रोका जाए तो डिप्रेशन में जा रहे हैं। हालात ये हैं कि कुछ राज्यों ने इसे लेकर बाकायदा एडवायजरी जारी कर दी है। यहां हम इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे है।

इस चर्चा में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं aiims के प्रोफेसर साइकेट्री विभाग डॉ नंद कुमार, टेक एक्सपर्ट संदीप बुदकी और India wide Parents Association की अनुभा श्रीवास्तव।

बच्चों में गेमिंग की लत

कोरोना में बच्चों में गेमिंग की लत लग गई है। पढ़ाई के लिए मिले मोबाइल पर गेमिंग हो रही है। घर में ही रहने के चलते गेमिंग लत लगी है।

गेमिंग की लत भारी

गेमिग की लत लगने पर बच्चे पैसे खर्च करने लगते हैं। बच्चे गेम अपडेट के लिए  पैसे उड़ाते हैं। ये माता-पिता को बिना बताए खर्च करते हैं। ऑनलाइन गेम अपडेट खरीदे जाते हैं। बच्चे गेम के लिए उधार तक लेते हैं। रोकने पर इनमें डिप्रेशन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।


MP में एडवायजरी

इस समस्या पर मध्य प्रदेश साइबर सेल की एडवायजरी भी आई है। इसमें सलाह दी गई है कि बच्चों को मोबाइल देने से बचें तो बेहतर है। बच्चों को बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल दें। घर में WiFi है तो उसी का इस्तेमाल हो। बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर डालें। प्ले स्टोर पर पेरेंटल कंट्रोल ऑन रखें। माता-पिता अपने मोबाइल बच्चों को न दें। बच्चों के साथ पासवर्ड शेयर न करें। बच्चों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने दें।

चीन में गेमिंग पर सख्ती

इन समस्याओं को देखते हुए चीन में भी गेमिंग पर सख्ती की जा रही है। बच्चों के लिए नियम सख्त  हुए हैं। हफ्ते में सिर्फ 3 घंटे गेमिंग की छूट दी गई है। स्कूल वाले दिनों में गेमिंग पर पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ वीकेंड पर रोज 1 घंटे गेमिंग की इजाजत होगी। चीन ने गेमिंग की तुलना ड्रग्स से की गी है।

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।