Coronavirus 4th Wave: कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसका ताजा सबूत है महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में तेजी आना। गुरुवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 511 केस मिले। यह पिछले 50 दिनों में सबसे ज्यादा है। राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि सबसे ज्यादा 350 केस मुंबई में मिले हैं।
इस साल 5 मार्च के बाद महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी तेजी आज दर्ज की गई है। मार्च में 535 केस आए थे। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से बीड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज के केस मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 78,84,329 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी की वजह से अब तक 1,47,858 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में अभी एक्टिव केसों की संख्या 2,361 है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, नंदुरबर, धुले, लातूर, हिंगोली, अकोला, बुलढाना, यावतमल, वर्धा और गोंडिया जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 324 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। जबकि अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8,08,13,346 पहुंच गई है।
गुरुवार को महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को राज्य के लोगों से अपील की है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इससे बचने के उपायों में ढील न दें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए मास्क पहनना जारी रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के की संख्या (कोरोनावायरस के कारण) कम है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।