देश में कोरोनावायरस पर लगाम कसने के लिए सरकार वैक्सीनेशन (Vaccination) पर जोर दे रही है। वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस बीच देश की एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए किराए में 10 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है वो फ्लाइट का टिकट बुक करते समय किराए में 10 फीसदी छूट का ऑफर ले सकते हैं।
इंडिगो Vaxi Fare के तहत जिन यात्रियों का वैक्सीनेश हो चुका है, उन्हें बेस किराए में छूट दे रही है। एयरलाइन ने आगे बताया कि किराए में यह छूट टिकट बुकिंग की तारीख से 15 दिन के बाद मिलेगा। साथ यह ऑफर सिर्फ इंडिगो की वेबसाइट में ही मान्य होगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए बुकिंग के समय यात्री का भारत में होना जरूरी है। यात्रियों को चेक-इन करने के दौरान कोविड 19 का वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट दिखाना होगा। यात्री आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी अपने वैक्सीनेशन के स्टेटस को दिखा सकते हैं। अगर आप सार्टिफिकेट नहीं दिखा पाए या वैक्सीनेशन का स्टेटस पता नहीं चलने पर जो किराए में छूट मिली है उसे वसूल लिया जाएगा।
इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के समय Vaxi Fare ऑप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद अपनी वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज सेलेक्ट करें। फिर फ्लाइट सेलेक्ट करें। अपना वैलिड आईडी भी दर्ज करें। इसके बाद आप किराए में छूट मिल जाएगी।