Credit Cards

पीएम मोदी के Twitter अकाउंट हैक होने पर Twitter ने दी सफाई, जानिए जांच में क्या पता चला?

ट्विटर ने कहा है कि अब तक हमारी जांच में पता चला है कि इस समय किसी अन्य ट्वीट के प्रभावित होने के संकेत नहीं मिले हैं

अपडेटेड Dec 12, 2021 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने जारी किया बयान

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट में सेंधमारी (PM Modi Twitter Account Hack) की गई है। PMO की ओर से रविवार तड़के इस बात की जानकारी दी गई। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर दो ट्वीट किए गए हैं। जिसमें दावा किया गया था कि 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। हालांकि दोनों ट्वीट बाद में डिलीट कर दिए गए।

इस पूरे मामले में ट्विटर (Twitter) ने बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि जैसे ही हमें पीएम मोदी के अकाउंट में सेंध लगने की जानकारी मिली, हम तुरंत एक्टिव हो गए। अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए गए हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय से बातचीत करने के लिए 24 घंटे लाइनें खुली हैं। हमारी अबतक की जांच से पता चला है कि इस समय तक किसी अन्य अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर के इंटरनल जांच में यह पता चला है कि पीएम मोदी के अकाउंट में लगी सेंध ट्विटर के किसी सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से नहीं हुई है।

नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल @narendramodi हैक, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात, PMO ने कहा – करें इग्नोर


देर रात हैकरों ने लगाई थी सेंध

बता दें कि हैकरों ने 12 दिसंबर को रविवार 2.11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था। जिसमें बिटकॉइन को लेकर ट्वीट किए गए थे। हालंकि बाद में तुरंत इन्हें डिलीट कर दिया गया। PMO ने ट्वीट कर जानकारी दी कि थोड़ी देर के लिए नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक हुआ था। PMO की ओर से जानकारी दी गई कि इस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को इग्‍नोर किया जाए। कई यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर करके हैरानी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो सकता है तो यह सुरक्षा के लिए गभीर खतरा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।