ICC ODI वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल में पहुंचते ही अहमदाबाद में खुशी की लहर छा गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही भारत का फाइनल मुकाबला होने वाला है। 19 नवंबर को भारत ने इसी मैदान में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को चारों खाने चित्त किया था। ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप हाथ में लिए देखने के लिए फैंस भारी से भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। फैंस के लिए होटल से लेकर मैच की टिकट का जुगाड़ करना पहले से भी महंगा हो गया है। फ्लाइट के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं होटल में कमरा लेना बजट से बाहर हो गया है।
जेब ढीली करने के लिए हो जाइए तैयार
ICC वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल महीनों पहले ही अनाउंस कर दिया गया था। भारत के फाइनल में आने से पहले ही लीग मैचों की अनाउंसमेंट की जा चुकी थी। ऐसे में होटल में एक दिन रुकने का खर्च 24,000 से बढ़कर अब 2,15,000 हो गया है। फाइनल से कुछ ही दिन दूर अब बेसिक से होटल रूम की कीमत भी 10,000 रुपए प्रति नाइट हो गई है। अगर आप अच्छे होटलों में जैसे की 3 स्टार और 5 स्टार होटलों में रुकना चाहते हैं तो तो लगभग एक लाख रुपए तक का भुगतान करने के लिए तैयार हो जाइए।
सर्च हिस्ट्री में टॉप पर अहमदाबाद