भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही अहमदाबाद में होटलों के फिर बढ़े दाम, लाखों में हो रही है बुकिंग

15 अक्टूबर से भारत-पाक की भिड़ंत के दौरान फैंस के लिए बुकिंग करना किसी महायुद्ध से कम नहीं था। भारत के फाइनल मुकाबले से पहले फिर एक बार अहमदाबाद लोगों की ट्रैवल सर्च में सबसे टॉप पर है। फ्लाइट्स की राउंड ट्रिप टिकटों के लिए यात्रियों को 200 से 300 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। फाइनल मैच के लिए टिकटें 13 नवंबर को लाइव हुई थीं।

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
भारत के फाइनल में आने से पहले ही लीग मैचों की अनाउंसमेंट की जा चुकी थी।

ICC ODI वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल में पहुंचते ही अहमदाबाद में खुशी की लहर छा गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही भारत का फाइनल मुकाबला होने वाला है। 19 नवंबर को भारत ने इसी मैदान में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को चारों खाने चित्त किया था। ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप हाथ में लिए देखने के लिए फैंस भारी से भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। फैंस के लिए होटल से लेकर मैच की टिकट का जुगाड़ करना पहले से भी महंगा हो गया है। फ्लाइट के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं होटल में कमरा लेना बजट से बाहर हो गया है।

जेब ढीली करने के लिए हो जाइए तैयार

ICC वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल महीनों पहले ही अनाउंस कर दिया गया था। भारत के फाइनल में आने से पहले ही लीग मैचों की अनाउंसमेंट की जा चुकी थी। ऐसे में होटल में एक दिन रुकने का खर्च 24,000 से बढ़कर अब 2,15,000 हो गया है। फाइनल से कुछ ही दिन दूर अब बेसिक से होटल रूम की कीमत भी 10,000 रुपए प्रति नाइट हो गई है। अगर आप अच्छे होटलों में जैसे की 3 स्टार और 5 स्टार होटलों में रुकना चाहते हैं तो तो लगभग एक लाख रुपए तक का भुगतान करने के लिए तैयार हो जाइए।

जब राहुल गांधी ने दिया था शमी का साथ, सेमी फाइनल में भारत की जीत के बाद हुआ वायरल

सर्च हिस्ट्री में टॉप पर अहमदाबाद

15 अक्टूबर से भारत-पाक की भिड़ंत के लिए भी बुकिंग का कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था। Booking.com, MakeMyTrip और Agoda जैसे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स पर भारत पाक मुकाबले से पहले अहमदाबाद को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा था। अब फाइनल मुकाबले से पहले फिर एक बार अहमदाबाद सर्च में सबसे टॉप पर है। गूगल फ्लाइट डाटा में फाइनल मैच वीक में अगर आप टिकट महीनों पहले भी बुक करते हैं तो भी आपको 200-300 प्रतिशत ज्यादा दाम चुकाना होगा। नवंबर 18 को दिल्ली से अहमदाबाद की टिकट की कीमत 15,000 रुपए हो गई है। वहीं फाइनल के लिए मैच टिकट 13 नवंबर को लाइव हुई थीं। अब टिकट पूरी तरह से बिक चुकी हैं। सबसे सस्ती टिकट बुक माय शो पर 10,000 रुपए में बिकी है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।