मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमी फाइनल में 57 रन लूटाकर 7 विकेट झटके। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप के सबसे तेज तर्रार गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में एक कांग्रेस नेता को उस वक्त की याद आई जब क्रिकेटर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर 2021 में लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था। जब उन्हें हर तरफ से लोग ट्रोल कर रहे थे ऐसे समय में राहुल गांधी ने शमी का साथ दिया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।
