जब राहुल गांधी ने दिया था शमी का साथ, सेमी फाइनल में भारत की जीत के बाद हुआ वायरल

अक्सर मैच हारने पर खिलाड़ियों को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही 2021 में भी हुआ था जब मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ महंगा साबित होने पर ट्रोल होना पड़ रहा था। ऐसे बुरे वक्त पर पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा राहुल गांधी ने भी उनका साथ दिया था। अब राहुल गांधी के कहे वचन फिर सामने आए हैं।

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
2021 में वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत पाकिस्तान से हारा था।

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमी फाइनल में 57 रन लूटाकर 7 विकेट झटके। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप के सबसे तेज तर्रार गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में एक कांग्रेस नेता को उस वक्त की याद आई जब क्रिकेटर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर 2021 में लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था। जब उन्हें हर तरफ से लोग ट्रोल कर रहे थे ऐसे समय में राहुल गांधी ने शमी का साथ दिया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।

खिलाड़ियों ने दिया साथ

2021 में वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत पाकिस्तान से हारा था। उस रात शमी भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। शमी ने 3.5 ओवर में शमी ने 43 रन लूटाए थे। उनके खिलाफ जब ट्रोलिंग काफी ज्यादा तेज हो गई। तो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और गेंदबाज युजवेंद्र चहल शमी के सपोर्ट में उतरे थे।


रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, 2011 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सिलेक्ट ना होने पर जब झलका था दर्द

नेताओं ने कही ये बात

इसके साथ ही राजनीतिक जगत से राहुल गांधी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और पूर्व जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री ओमार अब्दुल्ला ने भी ट्रोलिंग की भर्त्सना की और शमी का साथ दिया। दो साल बाद शमी की विकेट उखाड़ गेंदबाजी ने ट्रोलर्स के मुंह बंद कर दिए हैं। इसी के साथ भारत दस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर चुका है। शमी भी कई रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।