Dhruv Jurel की बल्लेबाजी के मुरीद हुए गावस्कर, बताया भविष्य का धोनी

Dhruv Jurel ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ हुए चौथे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की। अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड की मदद से बल्लेबाज ने 90 रन बनाए। ऐसे में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी देख सुनील गावस्कर को एमएस धोनी की याद आ गई। सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर ध्रुव जुरेल ऐसे ही खेलते रहे तो वो आगे चलकर भविष्य के धना बन सकते हैं।

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी देख सुनील गावस्कर काफी खुश हुए और धनी से भी तुलना कर दी

Dhruv Jurel Batting: पूर्व इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हाल ही में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Dhruv Jurel की तारीफ की। रांची में इंग्लैंड के खिलाफ हुए चौथे टेस्ट (India vs Engkland Test Series) में इस युवा बल्लेबाज ने 90 रन बनाए। 30 के स्कोर को जारी रखते हुए तीसरे दिन जुरेल ने 60 रन बनाए, 90 के स्कोर तक पहुंचने के बाद वो शत्तक की ओर बढ़ रहे थे। तभी Tom Hartley ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को तोड़ते हुए जुरेल के शत्तक को पूरा नहीं होने दिया। ऐसे में सुनील गावस्कर को ध्रुव का खेलने का अंदाज काफी पसंद आया।

सुनील गावस्कर को भाया Dhruv Jurel के खेलने का अंदाज

ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर कहते हैं कि इस युवा खिलाड़ी के प्रेजेंस ऑफ माइंड कमाल की है। बिलकुल एमए धोनी की तरह ही इसका खेल है। ध्रुव जुरेल को देखकर लगता है कि अगला एमएस धोनी बन रहा है। सुनील गावस्कर को पूरा भरोसा है कि अगर ध्रुव ने जैसी बल्लेबाजी रांची में की आगे भी वैसे ही खेलते रहे तो भविष्य में कई शत्तक जड़ेंगे। लंच ब्रेक के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आज उन्होंने एक शत्तक पूरा नहीं किया, अगर ये आगे कोई गलती नहीं करता है तो अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड की बदौलत कई शत्तक जोड़ेगा।

जानिए ध्रुव जुरेल के खेल की अपडेट

लंच ब्रेक के समय जुरेल को 149 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेलने के बाद टॉम हार्टले (3/68) ने क्लीन बोल्ड कर भारत की पहली पारी 103.2 ओवर में समाप्त कर दी। जुरेल और कुलदीप यादव अपनी साझेदारी से इंग्लैंड की टीम को आगे बढ़ने से रोक रखा था।

MS Dhoni ने बैचलर्स को दी ये खास रिलेशनशिप एडवाइस, बोले ये कभी मत सोचना कि मेरी वाली अलग है


जुरेल और कुलदीप की कमाल की साझेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पारी 307 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिससे उसे अब वो भारत से 46 रन आगे है। भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की दमदार पारी खेल मोर्चा संभाला था। ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 76 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं अब इंग्लैंड की दूसरी इनिंग शुरू हो गई है। भारतीय स्पिनर्स पर इस इनिंग में बड़ी जिम्मेदारी है। आज के मुकाबले के बाद भारत तीसरे टेस्ट में जीत पाएगा या नहीं ये तय हो जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 25, 2024 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।