Get App

ICC T20 World Cup 2024 Schedule: कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला? मैच के शेड्यूल से लेकर टाइमिंग तक पूरी डिटेल

ICC T20 World Cup 2024 Full schedule: क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप में खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार होता है। तो बता दें कि इस बार 09 जून 2024 भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली हैं। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा

अपडेटेड May 01, 2024 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, समय, जगह और डेट्स की डिटेल भी सामने आ गई है।

ICC T20 World Cup 2024: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही मैच का पूरा शेड्यूल, समय, जगह और डेट्स की डिटेल भी सामने आ गई है। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 ठीक एक महीने बाद यानी 1 जून से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। इस सभी ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 8 स्टेज में जाएंगी। ये सभी मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज के छह स्थानों पर खेले जाएंगे, जिसका अंतिम मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा। टूर्नामेंट में नई टीमें कनाडा, अमेरिका और युगांडा हिस्सा लेंगी।

क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप में खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार होता है। तो बता दें कि इस बार 09 जून 2024 भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली हैं। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

ICC T20 World Cup टूर्नामेंट में होंगे चार ग्रुप

  • ग्रुप ए - भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
  • ग्रुप बी - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  • ग्रुप सी - न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  • ग्रुप डी - दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल


ICC T20 World Cup 2024 में भाग लेने वाली टीमें

भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अमेरिका, नामीबिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, स्कॉटलैंड, युगांडा, नीदरलैंड, आयरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, नेपाल

भारतीय टीम में होंगे ये खिलाड़ी

टी20 विश्व कप 2024 1 जून को शुरू होगा, जो एक रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक चलेगी, जिसका समापन 29 जून को फाइनल मैच के साथ होगा। भारतीय टीम में होंगे ये खिलाड़ी-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

ICC T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल

भारत अपने वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत 05 जून 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद 09 जून 2024 को उसी जगह पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। इसके बाद भारत 12 और 15 जून को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलगा।

  • भारत बनाम आयरलैंड - 5 जून (न्यूयॉर्क) - रात 8.00 बजे
  • भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून (न्यूयॉर्क) - रात 8.00 बजे
  • भारत बनाम यूएसए - 12 जून (न्यूयॉर्क) - रात 8.00 बजे
  • भारत बनाम कनाडा - 15 जून (लॉडरहिल) - रात 8.00 बजे

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 01, 2024 9:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।