VIDEO: 'अरे भाई हीरो नहीं बनने का...', सरफराज के हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित शर्मा ने कसा तंज

IND VS ENG 4th Test: भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रनों के जवाब में 307 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम को 145 रनों पर ढेर कर मैच पर कब्ज़ा कर लिया। रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया, जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
IND VS ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है

IND VS ENG 4th Test: टीम इंडिया ने रविवार को रांची (Ranchi Test) में इग्‍लैंड के साथ चौथे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 192 रन के लक्ष्‍य के जबाव में दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे। भारत को जीत के लिए 152 रन की और जरूरत है, जबकि अभी दो दिन बाकी हैं। इस बीच, अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार फिल्डिंग करते हुए दो कैच लिए। लेकिन सिली प्वाइंट पर फिल्डिंग करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी खिंचाई भी की।

यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी में तब घटी जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज के करीब खड़े होकर फिल्डिंग कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था। रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा, "अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।"

सरफराज ने तुरंत ही अपने कप्तान की बात मानी। उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवाया और फिर उसे पहनकर फिल्डिंग करने लगे। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के 9 विकेट से इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रन पर समेटने के बाद भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पलड़ा भारी रखा।


रोहित शर्मा के 4,000 रन पूरे

दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अब जीत के लिए 152 रन की दरकार है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन भी पूरे किए। दूसरी पारी में अब तक हुए 8 ओवर में रोहित काफी सकारात्मक नजर आए। वह अब तक 27 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके मारे चुके हैं। उन्हें जो रूट, टॉम हार्टले और शोएब बशीर की स्पिन तिकड़ी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

अश्विन (51 रन पर पांच विकेट) ने इससे पहले 35वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जबकि कुलदीप (22 रन पर चार विकेट) ने चार बल्लेबाजों को आउट किया जिससे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (91 गेंद में 60 रन, सात चौके) की तेजतर्रार पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई।

टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रन के जवाब में रविवार सुबह के सत्र में भारत 307 रन पर सिमट गया था और 46 रन से पिछड़ गया। ध्रुव जुरेल ने 90 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने रविंद्र जडेजा (56 रन पर 1 विकेट) के साथ मिलकर दूसरी पारी में नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत की। उन्होंने टूटती हुई पिच पर पांचवें ओवर में बेन डकेट (15) और ओली पोप (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया।

डकेट ने शॉर्ट लेग पर सरफराज खान को कैच थमाया। पोप के विकेट के साथ अश्विन ने भारत में सबसे अधिक टेस्ट विकेट के अनिल कुंबले (350 विकेट) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर जो रूट (11) को एलबीडब्ल्यू करके इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 65 रन किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था. लेकिन DRS लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया। हालांकि यह काफी करीबी मामला था।

क्राउली ने इस बीच कुछ आकर्षक शॉट खेलकर इंग्लैंड की बढ़त को 150 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने अश्विन और जडेजा के खिलाफ आसानी से रन बटोरे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (30) के साथ 67 गेंद में 45 रन की साझेदारी की। पहली पारी में सिर्फ 12 ओवर फेंकने वाले कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में क्राउली को बोल्ड करके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।

जुरेल का जुझारू अर्धशतक

कुलदीप ने इसके बाद नीची रहती गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स (04) को भी बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन किया। जॉनी बेयरस्टो (30) ने चाय के बाद जडेजा की पहली ही गेंद पर शॉर्ट कवर पर रजत पाटीदार को आसान कैच थमा दिया।

इससे पहले भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने जुझारू अर्धशतक बनाया राजकोट में पदार्पण करते हुए 46 रन बनाने वाले जुरेल ने दबाव का अच्छी तरह से सामना करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रन की पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 25, 2024 10:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।