Credit Cards

IPL Auction 2023: जानें, 15 साल में कैसे दुनिया की दूसरी सबसे मोस्ट वैल्युएबल स्पोर्ट्स लीग बन गया IPL, ब्रांड वैल्यू में 77% का आया उछाल

IPL Auction 2023: 2008 में लॉन्च होने के बाद से आईपीएल ने अपने ब्रांड वैल्यू में 318 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस साल IPL का ब्रांड वैल्यू करीब 2 अरब डॉलर से बढ़कर 8 अरब डॉलर से अधिक हो गया है

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
IPL Auction 2023: IPL की ब्रांड वैल्यू में पिछले एक साल में 77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने नए मीडिया राइट्स की नीलामी (IPL Media Rights Auction) और दो नई टीमों गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को शामिल करने के कारण 2022 में इसका ब्रांड वैल्यू (IPL Brand Value) 77 प्रतिशत बढ़कर 8.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2021 तक आठ टीमों के बीच यह लीग खेली जाती थी, लेकिन इस सीजन 10 टीमों ने हिस्सा लिया।

जून में आयोजित मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद IPL महज 15 सालों में दुनिया की दूसरी सबसे मोस्ट वैल्युएबल स्पोर्ट्स लीग के रूप में उभरा है। 2023 से 2027 के लिए इसका राइट्स वैल्यू 48,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। महज 15 साल में इसने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

IPL_1


2023 से सेंट्रल पूल (Central Pool) से आने वाले एडिशनल रेवेव्यू (Additional Revenue) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के ब्रांड वैल्यू को बढ़ा दिया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल 2021 की तुलना में ब्रांड वैल्यू में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और $83 मिलियन के साथ मोस्ट वैल्युएबल ब्रांड बना हुआ है।

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) क्रमश: $76.8 मिलियन और $73.6 मिलियन वैल्युएबल के साथ दूसरे और तीसरे नंबर के ब्रांड हैं।

IPL_2

ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट (Brand Finance report) के मुताबिक, 2008 में लॉन्च होने के बाद से आईपीएल ने अपने ब्रांड वैल्यू में 318 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस साल IPL का ब्रांड वैल्यू करीब 2 अरब डॉलर से बढ़कर 8 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। दो नई फ्रेंचाइजी टीमों के जुड़ने से IPL का वैल्यू करीब 12,500 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2023: इन तीन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती हैं IPL की टीम, दे सकती हैं कप्तानी, जानें कैसा है इनका रिकॉर्ड

मीडिया राइट्स वैल्यूएशन (IPL Media Rights Valuation) में अपनी चौंका देने वाली वृद्धि से लेकर आईपीएल टीमों की ब्रांड वैल्यू में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। 2023-2027 तक के लिए मीडिया राइट्स का मूल्यांकन पिछले साइकिल (previous cycle) की तुलना में ढाई गुना से अधिक बढ़ गया।

IPL_3

इस दौरान डिजिटल ने सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी। 16 मिलियन डॉलर प्रति मैच वैल्यू के साथ IPL ने कई ग्लोबल लीगों (IPL Vs Global Leagues) को पीछे छोड़ दिया है। स्पोर्ट्स एक्सपर्ट को उम्मीद है कि मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद वित्त वर्ष 24 में आईपीएल फ्रेंचाइजी का रेवेन्यू दोगुना हो जाएगा।

इस साल अधिक मैच होने के कारण पिछले साल की तुलना में फ्रेंचाइजी का रेवेन्यू 40 प्रतिशत अधिक होगा। एक्सपर्ट का अनुमान है कि मीडिया राइट्स वैल्यूएशन में वृद्धि के कारण इस साल आईपीएल फ्रैंचाइजी का शुद्ध लाभ 100-125 करोड़ रुपये से बढ़कर 270-300 करोड़ रुपये हो सकता है।

IPL_4

टीमों के साथ-साथ खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ने की उम्मीद है। कुल सैलरी पर्स मौजूदा 90 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 180 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। एक्सपर्ट को उम्मीद है कि इस साल स्पॉन्सरशिप से होने वाली आय में टीमों को 15-20 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी। सेंट्रल रेवेन्यू पूल बढ़ने से फ्रेंचाइजियों को बोर्ड से होने वाले मुनाफे में बड़ी कटौती की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।